पानीपत,10 फरवरी (हप्र)
पानीपत के अंसल एपीआई में स्थित गैलेक्सी कोर्ट मार्केट के दुकानदारों ने मालिकाना हक दिलवाने की मांग को लेकर शनिवार को विधायक महीपाल ढांडा को उनके एल्डिगो स्थित कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। वहीं, मार्केट के प्रधान राज कालड़ा और जन आवाज सोसाइटी के प्रधान जोगिंद्र स्वामी ने विधायक को बताया कि सभी दुकानदार कई वर्ष पहले ही अपनी दुकानों की सारी पेमेंट अंसल को कर चुके है, पर उनके नाम अभी भी रजिस्ट्री नहीं हुई है। इसके चलते वे अपनी दुकानों के कानूनी तौर पर अभी तक मालिक भी नहीं बन पाये है। डीटीपी उनकी मार्केट को ही अवैध बताकर सीलिंग की बात कहता है। वे अपनी जमा पूंजी के करोडों रुपये लगाकर भी अभी तक मालिक नहीं बन पाये हैं। दुकानदारों ने कहा कि मार्केट की दुकानों का कंप्लीशन जारी करवाया जाए ताकि उनकी रजिस्ट्रियां हो सके और वे दुकानों के मालिक बन सके। वहीं, विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि उनको मालूम है कि अंसल प्रबंधन ने मार्केट के दुकानदारों के साथ धोखा किया है, लेकिन वे हर हाल में गैलेक्सी कोर्ट मार्केट के दुकानदारों को उनका मालिकाना हक दिलवाने को लेकर पूरे प्रयास करेंगे।
विधायक ने कहा कि 13 फरवरी को चंडीगढ़ में होने वाली विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष मार्केट के दुकानदारों की समस्या को रखेंगे ताकि समाधान हो सके। इस अवसर पर मार्केट एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र राणा, कंवरपाल अहलावत, कर्मवीर मिस्त्री, नरेश ढींगरा, सुरेंद्र शर्मा, रोशन लाल बंसल, प्राणनाथ धीमान, राजेश वर्मा, राघव, राजेश, राजेंद्र बरेजा व कालू वडेरा आदि मौजूद रहे।