अम्बाला शहर, 19 नवंबर (हप्र)
एक कड़ी कार्रवाई करते हुए उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मीटिंग में बिना बताए गैर हाजिर रहने पर पंचायतीराज नारायणगढ़ के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही मनरेगा योजना के तहत 47 विकास कार्यों के मैटिरियल से संबंधित मदों की 36 लाख 19 हजार 474 रुपए की राशि का भुगतान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं। उपायुक्त पार्थ गुप्ता मंगलवार को उपायुक्त सभागार में मनरेगा से संबंधित अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ पंचायतीराज से एसडीओ बैठक में उपस्थित नहीं हुआ और बैठक में न आने की सूचना किसी भी आला अधिकारियों को नहीं दी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह को संबंधित एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने मनरेगा के तहत मैटिरियल से संबधित कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और भुगतान की राशि का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया।
इस रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत 47 विकास कार्य किए गए हैं। इनमें ट्रैक्टर ट्राली, इंट, बजरी से संबंधित अन्य मैटिरियल के कार्यों का भुगतान किया जाना है जिसकी राशि 36 लाख 19 हजार 474 रुपए बनती है। स्वीकृति के बाद अब इस राशि को निर्धारित समयावधि के अंदर भुगतान कर दिया जाए। अगर किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
इस मौके पर जिला परिषद् के सीईओ गगनदीप सिंह, लेखा अधिकारी गौतम चोपड़ा, सहायक लेखा अधिकारी नवज्योति भारद्वाज, एबीपीओ सुरेंद्र कपूर के साथ- साथ अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।