झज्जर, 18 जून (हप्र)
विगत दिवस देर शाम बहादुरगढ़ के कसार गांव के मुकेश को जिंदा जलाने के मामले में झज्जर का ब्राह्मण समाज भी आक्रोष जताने के लिए सड़कों पर उतर आया है। शुक्रवार को झज्जर में ब्राह्मण समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन जिला उपायुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा। ब्राह्मण सभा झज्जर के प्रधान पंडित देवराज छारा के नेतृत्व में समाज के लोग शुक्रवार को झज्जर की ब्राह्मण धर्मशाला में एकत्रित हुए और बाद में एक तरह से सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए वह जिला लघु सचिवालय पहुंचे। समाज के लोग पहले उपायुक्त श्यामलाल पूनिया व पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल से मिले और घटना के सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की। बाद में उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर के नाम एक ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा। ब्राह्मण समाज के लोगों ने किसान आंदोलन में शामिल नेताओं के सम्मुख भी मांग रखी कि आंदोलन में शामिल ऐसे असामाजिक तत्वों को बाहर का रास्ता दिखाया जाये।
आरोपियों की जल्द हो गिरफ्तारी
शुक्रवार को झज्जर में समाज के लोगों ने एकत्रित होकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन सीएम के नाम सौंपा था। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान देवराज छारा के अलावा उप-प्रधान सुरेन्द्र सिलानी, महासचिव प्रताप सिंह, आजाद दीवान सहित समाज के अनेक लोग शामिल थे।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ (निस) : आंदोलन स्थल पर गांव कसार के मुकेश को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां उसे पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी की पहचान जींद जिले के निवासी कृष्ण के रूप में हुई है। साथ ही पुलिस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी तलाश कर रही है।