भिवानी, 13 अगस्त (हप्र)
वन रैंक-वन पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पूर्व सैनिकों के धरने को मजबूती देने के उद्देश्य से रविवार को शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान से पहले पूर्व सैनिक स्थानीय नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए तथा शहीदों को नमन किया। उसके बाद हस्ताक्षर अभियान चलाया। हस्ताक्षर अभियान का समापन्न कितलाना टोल पर सैनिक सम्मेलन के साथ हुआ। सैनिक सम्मेलन की अध्यक्षता 75 आर्म्ड रेजीमेंट के पूर्व सैनिक कंवरपाल सिंह ने की। पूर्व सैनिकों के हस्ताक्षर अभियान में विशेष रूप से हमारा अपना फाऊंडेशन सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेश चौहान समर्थन करने पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व सैनिक राज सिंह कुंडू टिटीली, रिसालदार सूरजमल सिंह सिवाड़ा, रिसालदार सुखबीर सिंह रेढू तलोडा, एलडी कंवरपाल सिंह तंवर साकरोड दहेज विरोधी क्षेत्रीय संघ, रिसालदार पुष्पेंद्र सिंह कलिंगा, रिसालदार धूप सिंह, रिसालदार रामकुमार पहलवान बजाना कला, रिसालदार सुखराम पाल सिंह मेरठ, आरएम महेंद्र सिंह दुधवा भारी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।