करनाल, 16 मई (हप्र)
सिख समाज की ओर से आज शहर में रोष मार्च निकाला गया और जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर सामाजिक भाईचारा तोड़ने का प्रयास कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
समाज के लोग कलंदरी गेट स्थित गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में लोग एकत्रित हुए। इसके बाद वहां से रोष मार्च निकालते हुए उन्होंने जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
सिख समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से कहा कि कुछ दिन पहले सेक्टर-13 मार्केट में कार के ऊपर संत जरनैल सिंह भिंडरावाला की तस्वीर की वजह से शरारती तत्वों ने कार के शीशे तोड़ दिए, जिसकी शिकायत सेक्टर-13 पुलिस चौकी में भी की गई, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इससे सिख समाज के लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आपसी भाईचारा बिगाड़ने का काम कर रहे हैं, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर संत बाबा गुरमीत सिंह हजूर साहिब वाले, भूपेंद्र सिंह लाडी, नरवैर सिंह रत्तक, जगदीप सिंह औलख, हरपाल सिंह असंध, गुरजंट सिंह करनाल, दिलबाग सिंह लाडी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।