बहादुरगढ़, 18 फरवरी (निस)
3 कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के आह्वान पर आंदोलनरत किसानों ने बहादुरगढ़ व रोहद नगर रेल ट्रैक जाम कर विरोध जताया। दोपहर करीब 1 बजे तक बहादुरगढ़ रेल स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा। स्टेशन पर जी.आर.पी थाना पुलिस के अलावा आर.पी.एफ व झज्जर पुलिस के जवान ही नजर आ रहे थे। मगर जैसे-जैसे समय बीता किसानों ने रेल स्टेशन पर जुटना शुरू कर दिया और रेल ट्रैक को जाम कर विरोध जताया। रोहद नगर रेल ट्रैक जाम करने वालों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या कहीं अधिक रही। रेल ट्रैक जाम किए जाने के बीच जम्मू तवी एक्सप्रेस तो चली गई लेकिन किसानों के रोहद नगर रेल स्टेशन पर ट्रैक के बीचों बीच बैठ जाने से इंटर सिटी एक्सप्रेस को सांपला के नजदीक ही रोकना पड़ा।
ट्रैक पर डटीं महिलाएं
झज्जर (हप्र) : किसानों ने झज्जर व बहादुरगढ़ दोनों स्थानों पर रेल ट्रैक जाम किया। झज्जर में किसानों ने गांव गुढा के रेल ट्रैक पर कब्जा किया, वहीं बहादुरगढ़ में गांव रोहद व परनाला गांव पहुंच कर रेल ट्रैक के बीच में बकायदा बिछौने बिछा कर अपने विरोध की रूपरेखा तैयार की। गांव रोहद में महिलाएं भी रेल ट्रैक को जाम करने पहुंची थी। यहां किसानों ने महिलाओं के साथ कृषि कानूनों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। रेल पुलिस, हरियाणा पुलिस व सीआरपी की टुकड़ियों ने रेल ट्रैक की सुरक्षा के काफी पुख्ता प्रबंध किए थे। किसानों का रेल ट्रैक जाम करने का कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। रेल ट्रैक जाम करने के दौरान किसान हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान पर भी काफी तल्ख नजर आए।