हिसार (हप्र) :
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को हिसार में भारत बंद का पूरा असर नजर आया। हालांकि बाजारों में कुछ दुकानें खुली मिलीं लेकिन हाईवे व रेलवे ट्रैक पर सन्नाटा पसरा रहा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण रेवाड़ी-भिवानी, भिवानी-रोहतक, भिवानी-हिसार एवं हनुमानगढ-सादुलपुर श्रीगंगानगर-फतूही रेलखंड पर रेल यातायात प्रभावित रहा। किसानों ने हिसार के चारों टोल के अलावा हिसार के रामायण रेलवे लाइन पर भी जाम लगाया जिसके कारण यातायात प्रभावित रहा। इसके अलावा किसानों का मुख्य जाम स्थल सुरेवाला चौक रहा। सुरेवाला चौक पर किसानों ने टेंट लगाया हुआ था जहां पर दिनभर चलेगी रागनी कम्पीटिशन चलता रहा। इस जाम के कारण हिसार-चंडीगढ़, चंडीगढ़-सिरसा, हिसार-टोहाना का मुख्य मार्ग बंद रहा।
इसी प्रकार किसानों ने बालसमंद-भादरा रोड पर बालसमंद गांव, भिवानी रोहिला गांव में, हिसार-दिल्ली हाईवे पर सोरखी गांव, अग्रोहा-बरवाला रोड पर श्यामसुख गांव, लुदास शाहपुर रोड, धनाना गांव, नारनौंद आदि क्षेत्रों में सुबह 6 बजे ही जाम लगा दिया जो शाम 4 बजे तक रहा। जिला प्रशासन ने प्रस्तावित भारत बंद के मद्देनजर 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 24 पुलिस अधिकारियों के साथ दस रिजर्व को ड्यूटी पर लगाया हुआ था। संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने बताया कि जनता के सभी वर्गों ने इस बंद को पूर्ण समर्थन दिया। प्रेस सचिव सूबे सिंह बूरा ने बताया कि आज के बंद में जिला के 360 गांवों में पूर्ण बंद रहा। हिसार, आदमपुर, हांसी, बरवाला में सभी बाजार व दुकानें बंद रही। इसी प्रकार जाम को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने शहर में जुलूस निकालकर परिजात चौक पर धरना दिया। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि किसानों के समर्थन में प्रदेशभर की अनाज मंडियां शाम 4 बजे तक बंद रही।