रेवाड़ी (हप्र) : कटक (ओडिशा) में आयोजित राष्ट्र स्तरीय जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के तहत तलवारबाजी प्रतियोगिता में शहर के यूरो इंटरनेशनल स्कूल की शिवनगर निवासी छात्रा विजेता यादव ने रजत पदक जीता है। सोमवार को विद्यालय के प्रबंधक सत्यवीर यादव ने छात्रा विजेता को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के शिक्षा निदेशक राजेंद्र यादव तथा प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने भी छात्रा को बधाई दी और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।