नरेश जैन/निस
सिरसा, 18 फरवरी
जिला के गांव बचेर मेंं रात को मोटरसाइकिल मेंं तेल न डालने से गुस्साए युवकोंं ने पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी व एक अन्य को घायल कर दिया। गांव बचेर के बालाजी पेट्रो केयर पेट्रोल पंप के मैनेजर पंकज यादव और तीन अन्य सेल्जमैन अनिल, सुभाष व संतोष ने बृहस्पतिवार रात को लगभग 9 बजे पैट्रोल पंप बंद किया। चारोंं युवक खाना खाने के बाद रात्रि लगभग 10 बजे अपने कमरे मेंं चले गए। गांव के 3 युवक काले रंग के हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार होकर लगभग साढ़े 10 बजे पट्रोल पंप पर पहुंचे। घटना के समय पंप का मनैजर पंकज अपने कमरे की ओर जा रहा था। सतबीर नामक युवक ने मैनेजर पंकज को नाम लेकर आवाज लगाई और मोटरसाइकिल मेंं पैट्रोल डालने के लिए कहा। पंकज यादव ने पंप बंद होने के कारण मना कर दिया और अपने कमरे मेंं चला गया। मोटरसाइकिल सवार युवकोंं को गुस्सा आ गया और इसके बाद सतबीर व मनीष पिस्तौल लेकर कमरे मेंं जा घुसे और पंकज यादव के साथ गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ने पर कमरे मेंं मौजूद सेल्जमैनोंं ने दोनो युवकोंं को पकड़ने की कोशिश की तो सतबीर ने गोली चला दी। गोली सीधी पंकज की छाती मेंं लगी और पंकज वहीं गिर गया। दूसरी गोली अनिल कुमार के हाथ मेंं लगी। गोली चलाने के बाद तीनोंं युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजस्थान की ओर भाग गए। कमरे मेंं मौजूद दूसरे सेल्जमैनोंं ने पंप मालिक गगनदीप को घटना की सूचना दी। दोनों को सिरसा के नागरिक अस्पताल मेंं ले जाया गया। यहां पंकज को अग्रोहा मैडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया। अग्रोहा पहुंचने पर चिकित्सकोंं ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। अनिल सिरसा के नागरिक अस्पताल मेंं उपचाराधीन है।
घटना की सूचना मिलते ही डबवाली के उप पुलिस अधीक्षक कुलदीप बेनीवाल, रानियां थाना के प्रभारी साधू राम व करीवाला चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल युवक अनिल कुमार पुत्र मैडी लाल यादव की शिकायत पर गांव बचेर निवासी सतबीर उर्फ सत्या पुत्र सुरेन्द्र, मनीष पुत्र रजी राम व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार है और पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरोंं की फुटेज के आधार पर पुलिस छानबीन मेंं जुटी हुई है। मृतक युवक पंकज यादव पुत्र मुकंदी लाल उतर प्रदेश केइरादतपुर धर्मगंतपुर जिला फतेहपुर का रहने वाला है। पिछले काफी समय से उक्त पेट्रोल पंप पर नौकरी कर रहा था।
आरोपी शीघ्र पकड़ मेंं होंगे : डीएसपी
डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बेनिवाल ने बताया कि बचेर मेंं पेट्रोल पंप पर हुई मैनेजर की हत्या के मामले में पुलिस की 3 टीमों का गठन किया गया है जिसमेंं सीआईए निरीक्षक सिरसा कृष्ण कुमार, रानियां थाना प्रभारी साधूराम व चौकी इंचार्ज करीवाला शामिल होगें। वहीं घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई है और आरोपियोंं के फोटो जारी किए गए है। जल्द ही सभी अरोपी पुलिस की गिरफ्त मेंं होंगे।