सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर, 9 नवंबर
यमुनानगर में करीब सवा साल पहले शोरूम में घुसकर शोरूम मालिक की गोलियां मारकर हत्या करने के आरोप में एसआईटी ने मुख्य आरोपी साजिशकर्ता काला जटेहड़ी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। यमुनानगर के वर्कशॉप रोड स्थित एलजी शोरूम के मालिक रघुनाथ प्रजापति की पिछले साल उस समय 28 अगस्त को हत्या कर दी गयी थी जब वो अपने शोरूम में पहुंचे थे। इसी दौरान दो नकाबपोश युवक उनके शोरूम में आए और आकर उनका नाम पूछ कर नजदीक से उन पर गोलियों की बौछार शुरू कर दी। उसके बाद वह फरार हो गए। यमुनानगर की विभिन्न पुलिस टीमें इस हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पिछले काफी समय से प्रयास कर रही थीं। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी।
सीआईए पुलिस ने तीन युवकों को इस मामले में पहले गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मामला एसआईटी को दिया गया। एसआईटी के इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने बताया कि काला जटेहड़ी को प्रोटक्शन वारंट पर लिया है, उस पर यमुनानगर के रघुनाथ की हत्या का आरोप है। इसके अलावा उस पर हरियाणा में हत्या और फिरौती के 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। रघुनाथ की हत्या के लिए काला जटेहड़ी ने ही शूटर भेजे थे। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। न्यायालय में आरोपी की पेशी के समय भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।