टोहाना (निस) :
पुरानी सब्जी मंडी रोड पर स्थित श्री हनुमान मूर्ति भवन में दशकों से चली आ रही श्री बजरंग राम नाटक क्लब के नेतृत्व में रामलीला मंचन को इस बार प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद जहां शहर वासियों में उत्साह का माहौल है, वहीं रामलीला के कलाकारों में भी उत्सव का महौल बना हुआ है। एक महीने से तैयारी कर रहे रामलीला में भगवान श्रीराम का रोल अदा करने वाले हरीश वर्मा बताते हैं कि वह पेशे से संगीत शिक्षक है और दशकों से भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र को रामलीला के माध्यम से प्रदर्शित करते आ रहे है। उन्होंने बताया कि रामलीला मंचन के तीसरे दिन सीता स्वयंवर, भगवान परशुराम व श्रीराम संवाद, श्रीराम का राजतिलक प्रसंग आदि प्रमुख रहे। उन्होंने बताया कि रामलीला में उनके साथ लक्ष्मण का रोल सचिन बजाज, सीता का रोल राहुल सपरा, महाराज जनक का रोल दीपक अरोड़ा व परशुराम का रोल सन्नी ठकराल निभा रहे हैं। सीता स्वयंवर की झांकी देखने योग्य थी।