हांसी, 12 जून (निस)
भिवानी जिले के उपमंडल सिवानी के एसडीएम के साथ उनके पैतृक गांव में मारपीट का मामला सामने आया है। गांव मसूदपुर में भाई के मकान के साथ लगती दीवार को लेकर पड़ोसी ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसमें वे बेहोश हो गए। मामले में 4 नामजद पड़ोसियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
एसडीएम सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से अपने गांव आए थे। उनका भाई सत्यवान गांव में मकान बना रहा है। उसके साथ बलवान का मकान लगता है। वह मकान के साथ लगती उनकी दीवार को लेकर कई दिनों से उनके परिवार के साथ झगड़ा कर रहा था। सुबह जब सत्यवान दीवार निकाल रहा था तो बलवान, काला, बलवान का बेटा सोनू और बेटी रितू उनसे झगड़ा करने लगे। वे झगड़े का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और झगड़ा राेकने को कहा तो काला ने लोहे की रॉड से मुझ पर वार कर दिया। इसके बाद वे बेहोश हो गये। परिवार के लोग इलाज के लिए उन्हें हांसी के निजी अस्पताल लेकर गए। पुलिस ने बलवान, काला और सोनू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।