पिहोवा, 19 अगस्त (निस)
को-आप्रेटिव बैंक सैयाणा सैयदा को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय सचिव सुखदेव विर्क जिला प्रधान कुलवंत सिंह के नेतृत्व में आए ग्रामीणों ने खेलमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रधान रामजी दास सहित भाकियू नेताओं व ग्रामीणों ने पत्रकारों को बताया कि को-आप्रेटिव बैंक समिति के चुनावों में सर्वसम्मति से 2018 में रामजीदास को प्रधान चुना गया था। तीन वर्ष बाद अब विवाद हो गया तथा रामजी दास को सत्तापक्ष के इशारे पर हटाने का प्रयास किया जाने लगा, जिसको लेकर उच्च न्यायालय में केस डालकर स्थगनादेश लिया गया। परन्तु खेलमंत्री के हस्तक्षेप करने पर बैंक अधिकारियों ने स्टे के बावजूद चुनाव कराकर किसी अन्य को प्रधान बना दिया। हैरानी की बात है कि समिति के लिखे गए प्रस्ताव में भी हाईकोर्ट के स्टे का हवाला दिया गया है, परन्तु फिर भी चुनाव करा डाला। भाकियू नेता सुखदेव विर्क ने कहा कि इस मामले में वह प्रशासन के खिलाफ अदालत में कोर्ट की अवमानना का केस दायर करेंगे।