भिवानी, 3 मार्च (हप्र)
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा मांगें पूरी न जाने के विरोध में अपना संघर्ष तेज किए जाने की चेतावनी भी सरकार को दी। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बृहस्पतिवार को शहर में कूड़े के ढेर भी देखे गए, जिसके चलते राहगीरों व दुकानदारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
गौरतलब होगा कि अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद सफाई कर्मचारी एक बार फिर से लामबंद हो गए हैं तथा उन्होंने अपने संघर्ष की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है। दो दिवसीय हड़ताल के अंतिम दिन आज सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो छह मार्च को हिसार में निकाय मंत्री का घेराव किया जाएगा तथा उसके बाद भी सरकार अपनी जिद पर अड़ी रही तो मजबूरन सफाई कर्मचारियों को कड़ा रुख अपनाते हुए संघर्ष की राह पर चलना होगा, जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान सुरेश कुमार, कुलबीर, तेजपाल, मनीष, जोनी, दारा, सुभाष, प्रेम, विक्की, शेर सिह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
आर-पार के मूड में कर्मचारी
पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम दानव ने कहा कि सरकार द्वारा उन्हें बार-बार मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन तो दिया गया, लेकिन जब मांगें पूरी करने की बात आती है तो सरकार अपने समझौते से ही पीछे हट जाती है। इस वादाखिलाफी व कर्मचारी विरोधी रवैये से परेशान हो चुके है तथा सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का मूड बना चुके हैं।