जींद(जुलाना), 2 नवंबर (हप्र)
जुलाना की नयी अनाज मंडी में पिछले सीजन की तुलना में इस बार धान की आवक धीमी है। अब तक मंडी में लगभग 2 लाख 5420 क्विंटल धान की खरीद हुई है, जबकि पिछले साल इस अवधि तक 4 लाख 20 हजार क्विंटल धान की आवक हो चुकी थी। धान की आवक कम होने का करण जुलाना क्षेत्र में धान की बिजाई पछेती होना बताया जा रहा है। आढ़तियों का कहना है कि धान की आवक कम हैं और साथ ही धान की कटी फसल में नमी होने के कारण भी किसान अपनी फसल को बेचने के लिए मंडी में नहीं ला रहे हैं। फसल में ज्यादा नमी भी खरीद में बाधा बन रही है। नई अनाज मंडी में ज्यादातर धान की किस्म 1509 की आवक हो रही है।