यमुनानगर,11 नवंबर (हप्र)
यमुनानगर की रक्तदान की प्रमुख सामाजिक संस्था स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संजीव मेहता को ‘हरियाणा जनसेवक अवार्ड’ सोनीपत में मां भारती रक्त वाहिनी द्वारा जीवीएम गर्ल कालेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। मां भारती रक्त वाहिनी के संरक्षक डॉ. पूर्णमल गौड़, सेंचुरियन रक्तदाता डॉ. सुरेश सैनी और उनकी टीम के सदस्यों द्वारा डॉ. संजीव मेहता छिब्बर को यह सम्मान दिया गया। टीम के सचिव प्रेम गौतम ने स्माइल फाउंडेशन संस्था के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किए कार्यों की सराहना की। सम्मान मिलने पर डॉ. संजीव मेहता ने इसका श्रेय अपने साथ जुड़े हर उस रक्तदाता को दिया जो दिन-रात की परवाह न करते हुए रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। संजीव मेहता ने बताया उनकी संस्था की मुहिम ‘मिशन रक्तक्रान्ति हिंन्दुस्तान अभियान’ के तहत आपातकालीन में रक्त सेवा करके हजारों लोगों को रक्त उपलब्ध करवाया गया। संजीव मेहता ने बताया कि वह खुद 108 बार, और बेटा कृष मेहता 9 बार रक्त कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि संस्था से जुड़े सचिन जोशी, भास्कर कैसे, प्रिंस जोसफ, सार्थक मंगला, राहुल दुरेजा, जतिंदर धीमान, चंद्र प्रकाश, कपिल वोहरा अमर पहलवान, अमर मल्होत्रा, संजीव चौहान, परमिंदर सिंह, सुमित मैहंदीरता, और हजारों नियमित स्वैच्छिक रक्तदाता है जिन्होंने 25 से ज्यादा बार रक्तदान किया है। राज्यपाल भी 14 जून को रक्तदान कार्य के लिए संस्था को सम्मानित कर चुके हैं।