फरीदाबाद, 27 फरवरी (हप्र)
नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में रविवार को हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ की बैठक हुई। इस अवसर पर हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चन्द्र आजाद ने कहा कि पंजाबियों के शहर फरीदाबाद के नगर निगम चुनाव में पंजाबी समाज उसी राजनीतिक दल को समर्थन देगा, जोकि समाज के प्रतिनिधियों को सर्वाधिक टिकट देगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री आते हैं तो सबसे पहले वे कहते हैं कि पंजाबियों के शहर में आये हैं और हमारे पंजाबी बुजुर्गों ने इस शहर को बसाया है, इसलिये हम पंजाबियों को हमारे पंजाबी नेता ही समझ सकते हैं और उनकी समस्याओं का हल कर सकते हैं। आजाद ने कहा कि अगर मेयर की सीट का ड्रा जनरल निकलता है तो जो पार्टी पंजाबी समाज के नेता को मेयर के लिये टिकट देगी तथा समाज की आबादी के हिसाब से पंजाबी समाज के नेताओं को पार्षद के लिये टिकटें देगी, शहर का पंजाबी वर्ग उनके साथ खुल कर खड़ा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड बंदी में पंजाबी बहुल क्षेत्रों के साथ छेड़छाड़ की गई तो पंजाबी संस्थायें उसका भी विरोध करेंगी इस तरह का न्याय भी पंजाबी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। इस पर फैसला लेने के लिये हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ ने 6 मार्च को बैठक बुलाई है, उसके बाद शहर के प्रमुख नेताओं के साथ मीटिंग रख कर आगे की रणनीति बनाई जायेगी।