तरुण जैन/निस
रेवाड़ी, 20 मार्च
रेवाड़ी के गांव माजरा में प्रस्तावित एम्स की भूमि के मुआवजे को लेकर सरकार व ग्रामीणों के बीच पिछले कई महीनों से चल रहा मनमुटाव शनिवार को तब दूर हो गया, जब सरकार व ग्रामीण दोनों अपनी-अपनी जिद को छोड़ते हुए सहमति को तैयार हुए। ग्रामीणों की मांग थी कि प्रति एकड़ 50 लाख रुपए से कम मुआवजा किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं और सरकार 29 लाख रुपए से ज्यादा देने को तैयार नहीं थी। अब सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए 40 लाख रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से जहां एम्स निर्माण की प्रमुख बाधा दूर हो गई, वहीं जमीन देने वाले ग्रामीणों ने भी जमकर खुशी मनाते हुए इसे आंदोलन की जीत बताया है। इस मुद्दे को लेकर शनिवार को नगर के लोक निर्माण विश्राम गृह में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें ग्रामीण भी शामिल हुए। इस बैठक में उपायुक्त यशेंद्र सिंह व अधिकारी भी उपस्थित थे।
यह था मामला : गौरतलब है कि 6 वर्ष पूर्व रेवाड़ी के गांव मनेठी में एम्स निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी। इस एम्स की घोषणा में क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री इंद्रजीत सिंह की विशेष भूमिका रही थी, लेकिन मनेठी की जमीन विवादों में आने के कारण निकटवर्ती गांव माजरा के लोग आगे और उन्होंने एम्स के लिए ई-भूमि पोर्टल पर 300 एकड़ से अधिक जमीन अपलोड की थी। इसमें से कुल 200 एकड़ जमीन का चयन एम्स के लिए होना है, लेकिन मुआवजे को लेकर यह प्रोजेक्ट खटाई में पड़ा हुआ था और 50 लाख रुपए प्रति एकड़ की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से ग्रामीण धरना प्रदर्शन व विधायकों व मंत्रियों को ज्ञापन दे रहे थे।
इस मुद्दे को लेकर आयोजित बैठक में मंत्री डा. लाल व राव इंद्रजीत सिंह के निजी सचिव रवि यादव ने कहा कि अब माजरा गांव में ही एम्स निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसके लिए राव इंद्रजीत सिंह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का क्षेत्र की जनता ने आभार जताया है। एम्स को लेकर गठित संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्योताज सिंह व प्रवक्ता राजेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा शुरू किए गए 127 दिन लंबे संघर्ष व आंदोलन के कारण ही ग्रामीणों की जीत हुई है।
सरकार को भेजेंगे जमीन का रिकॉर्ड
बैठक में डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि माजरा के ग्रामीणों द्वारा अपलोड की गई भूमि का रिकार्ड सोमवार को सरकार को भेज दिया जाएगा। उन्होंने एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव को दो दिन में अपलोड की गई भूमि की ग्रामीणों से सहमति लेकर पेपर तैयार करने के लिए कहा है। बैठक में माजरा गांव के यशु प्रधान, जितेन्द्र यादव, सरपंच देशराज, परिक्षित, दिलबाग, रामौतार, रामकुंवार, आचार्य नरेन्द्र, विपिन कुमार, जितेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, विकास कुमार, पूर्व सरपंच सुखबीर, बलवान सिंह, रामनरेश के साथ-साथ भाजपा जिला अध्यक्ष हुकम चंद भी उपस्थित थे।