फरीदाबाद, 8 अगस्त (हप्र)
जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले नेता ही किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार से बातचीत करने को तैयार नहीं हैं। इस आंदोलन की आड़ में वे खुद अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लगे हुए हैं, जिसके कारण यह आंदोलन अपने लक्ष्य से भटक गया है। दिग्विजय चौटाला ने रविवार को गांव लक्कड़पुर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। इस अवसर पर युवा इनेलो के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय भड़ाना जजपा में शामिल हुये।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वे स्वयं किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी पूरी तरह से किसानों के साथ हैं। जब भी किसान सरकार से बात करना चाहेंगे तो दुष्यंत चौटाला आधी रात किसानों के साथ खड़े मिलेंगे। दिग्विजय चौटाला ने अजय भड़ाना व उनके समर्थकों का जजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि उन्हें यहां पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जब इनेलो दोफाड़ हुई थी और जजपा बनी थी तो सभी ने कहा था कि यह वानर सेना क्या कर सकती है, लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन सरकार बनाकर इस जजपा ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक राजनीतिक संदेश दिया कि अगर युवा संगठित हो जाएं तो कुछ भी संभव हो सकता है। अजय भड़ाना ने कहा कि बेशक वह इनेलो में रहे, लेकिन उनका स्नेह सदा अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला के साथ रहा और आज घर वापसी करके उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में जजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष तेजपाल डागर, शहरी जिलाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज, राष्ट्रीय सचिव ठाकुर राजाराम, प्रेम सिंह धनखड़, युवा जिलाध्यक्ष नलिन हुड्डा, विनेश गुर्जर, मनोज बंधवाड़ी, इनसो चेयरमैन रवि शर्मा, हरमीत कौर, संदीप कपासिया, जितेंद्र चौधरी, कुलदीप तेवतिया, विकास चंदीला, डा. सतीश फौगाट, हनुमान खीच्ची, ठाकुर उमेश भाटी, ठाकुर डालचंद, चौ. रामबीर भड़ाना, चौ. किरण सिंह भड़ाना, विक्रम चंदीला मौजूद थे।