शाहाबाद मारकंडा, 30 अक्तूबर (निस)
त्योहारों के सीजन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनिया महंत ने अपने साथियों के साथ शाहाबाद के बाजारों व मोहल्लों में प्रभु राम की फेरी लगाई और सभी की सलामती की दुआ की। उन्होंने बताया कि मंगलमुखी अपने यजमानों व इलाकावासियों की खुशी चाहते हैं और उन्हें दिल से दुआ देते हैं, जिसे भगवान भी पूरा
करते हैं।
उन्होने कहा कि दीपावली का त्योहार सबसे बड़ा त्योहार है और इसे सबको मिलजुल कर मनाना चाहिए। सोनिया महंत व साथियों ने धार्मिक गीत गाते हुए सभी की खुशी व सलामती की दुआ मांगी।