रतिया, 9 नवंबर (निस)
प्रदेश सरकार के हरियाणा अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के चेयरमैन पूर्व विधायक प्रोफेसर रविंद्र बलियाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार में किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी तथा शीघ्र ही रतिया सहित प्रदेश के अनेक स्थानों में डीएपी खाद की भरपूर आपूर्ति हो जाएगी, जिसके चलते किसानों को डीएपी खाद की किल्लत नहीं रहेगी। प्रोफेसर रविंद्र बलियाला शनिवार को टोहाना रोड स्थित कृष्णा होटल में मीडिया से रूबरू हो रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद जग्गा, शिव वधवा, अंकित सिंगला, ठेकेदार जसबीर सिंह, ओम प्रकाश, जसवंत सिंह, सतपाल कंबोज, जगजीत सिंह, आदि मौजूद थे। इस अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रविंद्र बलियाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के अन्य वर्गों के साथ-साथ किसानों के हितों के उत्थान के लिये विशेष प्रयासरत है। प्रोफेसर रविंद्र बलियाला ने कहा गेहूं के बीज की किसानों को कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रोफेसर रविंद्र बलियाला ने कहा भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ सभी वर्गों के उत्थान के लिए वचनबद्ध है तथा प्रदेश में संपूर्ण रूप से विकास कार्य करवाये जा रहे हैं।