नरवाना, 18 फरवरी (निस)
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के साथ रविवार को जिला की विभिन्न खाप पंचायत प्रतिनिधियों तथा किसान संगठनों के स्थानीय नेताओं की विशेष बैठक हुई। यह बैठक नरवाना के गढ़ी थाना में हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक तथा खाप व किसान संगठन प्रतिनिधियों ने पंजाब के किसानों द्वारा दिल्ली कूच के मध्यनजर क्षेत्र में पूर्णतया शांति बनाये रखने तथा खाप व प्रशासन का आपसी तालमेल विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सर्वजातीय प्रधान कंडेला खाप ओमप्रकाश, प्रधान माजरा खाप गुरविन्द्र सिंह सन्धू, आजाद पालवां, भाकियू जिला प्रधान बारूराम रूपगढ़, समुन्दर सिंह फोर, रमेश कंडेला, प्रदेश प्रवक्ता भाकियू छज्जू राम कंडेला, सचिव सर्वजातिय खेड़ा खाप राममेहर बुड़ायन, पूर्व प्रधान दाडऩ खाप दलबीर सिंह, महासचिव रामपाल झील, पूर्व सरपंच डूमरखां राजकुमार, रमेश नम्बरदार मखंड, पूर्व सरपंच घसों खुर्द रामधन सहित अनेक खाप व किसान संगठन प्रतिनिधि शामिल रहे। प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा जानमाल की सुरक्षा पुलिस का पहला एवं प्राथमिक दायित्व है और उसे वह मुस्तैदी के साथ निभाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने की किसी को बिल्कुल इजाजत नहीं है और किसी भी प्रकार की गैर कानूनी व अराजक हरकत करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस पूर्णतया सख्ती से निपटेगा। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि लस्सी व दूध की सेवा करने वाले किसी व्यक्ति को पुलिस नहीं रोक रही, लेकिन ऐसी सेवा के बहाने कुछ युवा आन्दोलन में हुल्लड़बाजी करने की मंशा से आते हैं, उन पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। सभी किसान नेताओं एवं खाप प्रतिनिधियों ने एक सुर में क्षेत्र में शांति बनाए रखने में प्रशासन का हर लिहाज से सहयोग करने का आश्वासन दिया।