कालांवाली, 9 नवंबर (निस)
जिला डबवाली के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने शहर कालांवाली में पैदल मार्च निकाला। शहर की पुरानी मंडी व नई मंडी में निकाले गए पैदल मार्च के दौरान एसपी सिद्वांत जैन ने आमजन की समस्याओं को जाना। इस दौरान शहरवासियों ने शहर की प्रमुख समस्या नशा और ट्रैफिक अव्यवस्था को बताया। जिस पर एसपी सिद्वांत जैन ने शहर में तुरंत प्रभाव से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ट्रैफिक इंचार्ज के तौर पर भूप सिंह की नियुक्ति कर दी और साथ ही कई कर्मचारी और तैनात करने रेलवे फाटक पर रास्ते को वन-वे करके ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएसपी राजीव कुमार, कालांवाली थाना प्रभारी रामफल, सिंघपुरा चैकी प्रभारी चंदन सिंह, डबवाली सिटी थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार, आढ़ती एसोसिएशन प्रधान गिरधारी लाल झोरड़, उपप्रधान हरीश बिट्टू असीर, भाजपा मंडलाध्यक्ष संजय गाबा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।