गुरुग्राम, 22 अक्तूबर (हप्र)
निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दो पिलर्स के बीच टूटकर गिरे स्पैन को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि एक सप्ताह में इसे हटा दिया जाएगा। स्पैन के भारी भरकम सैगमेंट को हटाने के लिए हैवी क्रेन मौके पर काम कर रही हैं। यह स्पैन 22 अगस्त की रात को गिरा था।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गड़करी के ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे में नेशनल हाईवे 248ए के करीब किलोमीटर के हिस्से को गुरुग्राम-सोहना एक्सप्रेस-वे के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इसे एक्सप्रेस-वे का ज्यादातर हिस्सा एलीवेटिड है और इसके निर्माण का कार्य दो अलग-अलग हिस्सों में दे रखा है। ओरियंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड (ओएसई) के पास राजीव चैक से बादशाहपुर तक का हिस्सा विकसित करने का काम है। इस एक्सप्रेस-वे पर करीब 6 किलोमीटर लंबा एलीवेटिड रोड बनाया जाना है।
इसी क्रम में साउथ सिटी-2 के ठीक सामने शीशपाल विहार सोसायटी के पास दो पिलरों के बीच रखा गया स्पैन (कंक्रीट का गार्डर) 22 अगस्त की रात को गिर गया। फिलहाल स्पैन गिरने के मामले की जांच की जा रही है और अभी तक कंपनी को पूरी तरह से काम करने की अनुमति नहीं दी गई है।