नरवाना, 11 अगस्त (निस)
मतदाता सूचियों के पुनर्निरीक्षण विषय पर विशेष शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर केएम कॉलेज के सभागार में नरवाना के निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एसडीएम अनिल कुमार दून की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिविर में विधानसभा क्षेत्र 38. नरवाना के सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजरों ने हिस्सा लिया। एसडीएम अनिल कुमार दून ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बीएलओ द्वारा आगामी 21 अगस्त तक सभी घरों में जाकर वेरीफिकेशन करके नियमानुसार सूचना एकत्रित करेंगे तथा वेरिफिकेशन का कार्य पूरा होने के बाद ही निर्धारित प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। सभी सुपरवाइजर अपने अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों की पड़ताल करेंगे। जांच के बाद रिपोर्ट निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर 22 अगस्त तक जिला निर्वाचन कार्यालय जींद में जमा करवाएंगे। इसके लिए मतदाता सूचियों का पुनर्निरीक्षण किया जाएगा। यह कार्य सभी बीएलओ डोर टू डोर सर्वे के तहत करेंगे। शिविर में चुनाव कार्यालय के जूनियर प्रोग्रामर राकेश बत्रा ने बीएलओ एप के बारे में बताया। शिविर में तहसीलदार नखिल सिंगला, निर्वाचन कानूनगो सतीश कुमार, नरेश कुमार, निर्वाचन कार्यालय के कुश, सभी सुपरवाइजर व बीएलओ मौजूद रहे।