कुरुक्षेत्र, 17 फरवरी (हप्र)
जजपा नेता एवं विधायक चौधरी ईश्वर सिंह ने आने वाली 24 फरवरी को गुरु रविदास जयंती को लेकर वाराणसी में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने वाले अनुयायियों के लिए कुरुक्षेत्र से एक विशेष रेलगाड़ी चलाए जाने की मांग की है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री को भी उनकी उस घोषणा के बारे में याद दिलवाया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर काशी (वाराणसी) के लिए एक विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी। चौधरी ईश्वर सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री को भी एक पत्र लिखा है और मांग की है कि वे इस रेलगाड़ी को चलाकर अपनी घोषणा को भी पूरा करें और साथ ही गुरु रविदास जयंती मनाये जाने के लिए वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं और अनुयायियों को वहां आराम से पहुंचने की सुविधा प्रदान करें। उन्होंने बताया कि गुरु रविदास जयंती को मनाये जाने के लिए पंजाब से जिन लोगों ने काशी जाना है, उनके लिए रेलवे विभाग द्वारा पंजाब सरकार के माध्यम से 2 रेलगाड़ियों का प्रबंध किया है। इनमें एक विशेष रेलगाड़ी बंठिडा से काशी तथा दूसरी रेलगाड़ी जालन्धर छावनी से काशी जाएगी। उन्होंने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा है कि हरियाणा को भी पंजाब की तरह कुरुक्षेत्र से वाराणसी के लिए रेलगाड़ी चलवानी चाहिए।