कुरुक्षेत्र, 25 जुलाई (हप्र)
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य खेल प्रांगण में जिस-जिस खेल में खिलाडि़यों की संख्या अधिक हो उन खेलों के लिए अच्छा फील्ड तैयार किया जाएगा। इसके लिए मौके पर ही खेल निदेशक पंकज नैन को कुछ निर्देश भी दिए गए हैं। खेलमंत्री संदीप सिंह द्रोणाचार्य खेल प्रांगण का औचक निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। यहां खेल अधिकारी कक्ष के साथ प्रशासनिक भवन का अवलोकन किया। वे खेल प्रांगण में पहुंचे तो खिलाड़ी खेल मंत्री और ओलम्पियन को अपने बीच पाकर गद्गद हो गए। खिलाडि़यों ने कुछ समस्याओं को सामने रखा। वहीं एक कार्यक्रम में श्हां जिला वन विभाग की तरफ से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह, सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, विधायक रामकरण काला आदि ने प्रंशसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।