सोनीपत, 3 मार्च (हप्र)
स्प्रेड स्माइल फांउडेशन संस्था की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बुधवार को सेक्टर-12 कम्युनिटी सेंटर में एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्यातिथि डीसी श्यामलाल पूनिया थे। जिला शिक्षा अधिकारी जोगेंद्र हुड्डा, हूडा विभाग के एक्सईएन पवन कुमार व जेई विक्रम कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
इस दौरान सभी अतिथियों ने संस्था की वार्षिक पत्रिका आशाएं का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष नितिन जैन ने की। इस मौके पर नितिन जैन ने कहा कि इस संस्था की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी। तब प्रोजेक्ट विद्याफल के अंतर्गत शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा देने का कार्य प्रारंभ किया था। केवल 5 बच्चों को पढ़ाने से शुरू हुई संस्था अब तक 456 बच्चों को शिक्षित कर चुकी है। न केवल शिक्षा, बल्कि संस्कार व ऐसी कलाएं भी सिखाई जाती है इनसे कोई रोजगार भी मुहैया कराया जा सके। उन्होंने बताया कि संस्था 7 स्थानों पर निशुल्क पाठशाला चला रही है। यह संस्था 11 प्रोजैक्ट के अंतर्गत काम कर रही है। मुख्यातिथि डीसी श्यामलाल पूनिया ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह संस्था बच्चों को शिक्षित करने का नेक कार्य कर रही है।
इस दौरान स्प्रेड स्माइल पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों ने लघु नाटिका, हरयाणवी नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर संस्था के सदस्य रमेश जैन, प्रवीन जैन, बिट्टू जैन, विनोद जैन, श्रीपाल जैन, दिनेश कुछल, मीनू अग्रवाल, प्रियंका, आशा, कविता आदि मौजूद थे।