हिसार (हप्र)
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्टीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा के विकास व टीलें की खुदाई का काम शुरू न होने पर विचार किया गया। इस अवसर पर वैश्य समाज के राष्टीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का महल जो टीले के रूप में बदल चुका है। सरकार द्वारा इसकी खुदाई का शुभारंभ 11 मार्च को किया गया था मगर 3 महीने होने के बावजूद अभी तक अग्रोहा टीले की खुदाई का काम शुरू नहीं किया गया है। महाराजा अग्रसेन जी का महल 125 एकड़ में बना हुआ है। टीलें की खुदाई पहली बार 1888-89 में हुई व दूसरी बार 1978-79 में हुई थी। उसे समय खुदाई में लगभग 7000 कलाकृतियां बरामद होने के साथ-साथ चांदी सिक्के अनेकों सोने की मुहरें, लोहे, तांबे, कीमती पत्थरों की मूर्ति पाई गई थी। गर्ग ने कहा कि टीलें की खुदाई में करोड़ों रुपए के बेशुमार कीमती सामान के साथ सोना व चांदी की भारी मात्रा में मुहरें मिलने का अनुमान है। सरकार को तुरंत प्रभाव से अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम शुरू करना चाहिए।