हिसार, 6 जून (हप्र)
क्षतिपूर्ति बिल 2021, भूमि अधिग्रहण बिल और खराब फसलों का मुआवजा और बीमा क्लेम की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा 9 जुलाई को हिसार में राज्य स्तरीय कन्वेंशन आयोजित करेगी। यह फैसला सोमवार को किसान सभा की जिला कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने की। बैठक में कहा गया कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारें जनता विरोधी फैसले ले रही है। क्षतिपूर्ति बिल के नाम पर आंदोलनकारियों को डराने की कोशिशें की जा रही है। किसानों से उनकी जमीनें छीनने के लिये राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल 2013 को बदलकर किसानों की जमीनों से बेदखली सुनिश्चित कर दी है। वहीं लगातार दो साल से मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन के बाद भी सरकार द्वारा घोषित खरीफ 2020 और 2021 का मुआवजा नहीं दिया जा रहा। 2021 में आदमपुर, बालसमंद और खेड़ी चोपटा तहसीलों का तो नुकसान दिखाया ही नहीं गया है।
बैठक में 25 जून को जींद में होने वाली पशु पालकों की बैठक में शामिल होने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा गांव स्तर से लेकर जिला स्तर तक नये सिरे से कमेटियां चुनने का भी फैसला लिया गया। बैठक में जिला कार्यकारी सचिव सतबीर धायल, राज्य कमेटी सदस्य सूबे सिंह बूरा, हनुमान जौहर, रमेश मिरकां, दयानंद ढुकिया, राजकुमार ठोलेदार, नरेन्द्र मलिक, रोहतास मलिक, सतबीर आदि थे।