भिवानी, 22 मई (हप्र)
सीएम मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी गजेंद्र फौगाट शनिवार को भिवानी पहुंचे। यहां उन्होंने तीनों ओलंपियन खिलाड़ियों के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सीएम ने उनकी ड्यूटी लगाई है कि वे प्रदेश के सभी ओलंपियनों के घर जाकर उनके परिवारों से मिलें। इस दौरान फौगाट ने खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन से भी खिलाड़ियों के परिजनों से बात करवाई।
खेल निदेशक से बात करते हुए सभी परिवारों ने 5-5 लाख की अग्रिम राशि उनके खातों में ट्रांसफर होने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस दौरान फौगाट ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की है। इससे सभी ओलंपियन व उनके परिवार उत्साहित हैं। खिलाड़ियों के परिवार वालों ने कहा कि खेल नीति को दूसरे प्रदेशों को भी अपनाना चाहिए ताकि उन प्रदेशों के खिलाड़ी भी उत्साहित होकर भारतवर्ष के लिए मैडल हासिल कर सकें।