कुरुक्षेत्र, 21 नवंबर (हप्र)
प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को झटका दिया है। सरकार ने चुपचाप कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के दामों में दोगुनी बढ़ोतरी कर दी है। कॉमर्शियल उपभोक्ता को पहले की अपेक्षा दोगुना बिजली का बिल जमा कराने के लिए विवश होना पड़ रहा है। बिजली के दामों में यह वृद्धि डेढ़ से तीन किलोवाट कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर की गई है, जो कि कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के हितों के साथ खिलवाड़ है। प्रदेश सरकार को यह वृद्धि तत्काल रूप से वापस लेनी चाहिए। ये आरोप आप पार्टी लीगल सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर लाल गोयल ने रेलवे रोड स्थित वैश्य अग्रवाल पंचायत धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लगाया। प्रदेश सरकार का अगला निशाना घरेलू उपभोक्ता होंगे। उन्होंने कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के बिल में बढ़ोतरी का उदाहरण देते हुए बताया कि सुरेंद्र कुमार कीदुकान का बिल पहले छह रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से आता था, लेकिन जून 2024 से बिजली के यूनिटों में 11 से 12 रुपये की बढोतरी की गई है, जो कि तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने इस बढोतरी की निंदा की।