गुरुग्राम, 6 नवंबर (हप्र)
गुरुग्राम के सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में बुधवार को 39वीं हरियाणा राज्य महिला तीरंदाजी चैम्पियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में शुरू हुआ। विधायक मुकेश शर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
मुकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं और अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हमारे युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को उच्च स्तर पर प्रदर्शित कर सकें। मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं।
इस प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न जिलों से 1,000 से अधिक महिला तीरंदाज हिस्सा ले रही हैं, जो अंडर-10 से लेकर 20 वर्ष से ऊपर तक के विभिन्न आयु वर्गों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। तीरंदाजी के इंडियन, रिकर्व और कंपाउंड राउंड में एक साथ 20 खिलाड़ी निशानेबाजी करेंगी। जिला तीरंदाजी संघ के सचिव टीपी शर्मा के अनुसार, यह आयोजन 6 से 8 नवंबर तक चलेगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा।