हिसार (हप्र):
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी ने भारी बरसात से किसानों की नरमा, कपास, ग्वार व अन्य फसलें नष्ट होने पर सरकार से गिरदावरी की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस नुकसान की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को 70 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे। राठी हांसी क्षेत्र के गांवों में किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद मेहंदा गांव में ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरसात से पहले किसानों की हर फसल अच्छी दिखाई दे रही थी, लेकिन इस बरसात ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। महंगे डीजल, खाद, बीज व कीटनाशकों के बावजूद अपनी लहलहाती फसल देखकर किसान खुश था कि इस बार उसकी फसल अच्छी होगी, लेकिन उसके अरमान पूरे नहीं हो पाए, जो दुखद है।