नरवाना, 24 अक्तूबर, (निस)
प्राचार्य राजेंद्र आजाद पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना के प्रांगण में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के ब्लॉक स्तर पर आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक के 30 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें इन विद्यार्थियों द्वारा शानदार 81 मॉडल प्रदर्शित किए गए। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश नैन ने सभी आयोजकों, विशेष तौर से राजेंद्र आजाद और प्रवक्ता शिवकरण, को हार्दिक बधाई। प्रधानाचार्य राजेन्द्र आजाद ने स्टाफ सदस्यों व नोडल ऑफिसर शिवकरण को बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन के लिए उनकी पूरी विज्ञान टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर आयोजक विज्ञान टीम के नोडल ऑफिसर शिवकरण जांगड़ा, प्रवक्ता श्रुति, प्रवक्ता संगीता, रितु, दीपिका, सज्जन सिंह, सीमा रानी, लक्ष्मी, संतोष रानी एवं स्टाफ मौजूद रहे।