कैथल, 16 अक्तूबर (हप्र)
आशा वर्कर्ज यूनियन हरियाणा का दो दिवसीय 5वां राज्य स्तरीय सम्मेलन राज्य प्रधान प्रवेश कुमारी की अध्यक्षता में व महासचिव सुरेखा के संचालन में अग्रसेन धर्मशाला में शुरू हुआ। उद्घाटन एवं खुले सत्र में हर जिले से डेलीगेट और ऑब्जर्वर के रूप में करीब 300 आशाओं तथा सीटू एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से जुड़े नेताओं ने भाग लिया। जिला प्रधान सुषमा जाडौला ने मेहमानों का स्वागत किया। खुले सत्र की शुरुआत में हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के जिलाध्यक्ष सतपाल आनंद ने डेलीगेट का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। खुले सत्र में नई स्वास्थ्य नीति और डिजिटल हेल्थ मिशन एवं आशा वर्कर्स विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए जन स्वास्थ्य अभियान हरियाणा के संस्थापक डॉ. रणवीर सिंह दहिया ने कहा कि हरियाणा में न तो डॉक्टरों की संख्या पूरी है और न ही पैरामेडिकल की। अखिल भारतीय आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव एआर सिंधु ने संबोधित किया। सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान जरनैल सिंह, सीआईटीयू जिला प्रधान नरेश कुमार आदि ने भी शुभकामनाएं दी।