चंडीगढ़, 17 जनवरी (ट्रिन्यू)
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने रविवार को चंडीगढ़ में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। राज्य मंत्री ने परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन बाल महोत्सव और अन्य कार्यक्रमों की बुकलेट भी लांच की। ढांडा ने प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण बच्चे लंबे समय से अपने घरों में रहने को मजबूर थे, लेकिन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने बच्चों को घर बैठे विश्व स्तरीय मंच प्रदान किया।
इस बीच परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी शिरकत की।