भिवानी, 5 दिसंबर (हप्र)
सैनी समाज के प्रवर्तक सूर्यवंशी महाराजा शूरसैनी की जयंती पर भिवानी में सरकारी तौर पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाने की मांग को लेकर नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था, सैनी सभा हनुमान ढ़ाणी, श्री विश्वकर्मा शिक्षा एवं कल्याण समिति भिवानी के पदाधिकारियों ने नगराधीश हरबीर सिंह के माध्यम से निदेशक सूचना, लोकसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग चंडीगढ़ के नाम मांगपत्र भेजा। नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था के संरक्षक सुरेश सैनी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सभी संत एवं महापुरूषों की जयंती कार्यक्रम को सरकारी तौर पर आयोजित करती है, जो कि एक सराहनीय कदम है। इससे युवा पीढ़ी को महापुरूषों के विचारों से अवगत होने का अवसर मिलता है। ऐसे में वे मांग करते है कि सैनी समाज के प्रवर्तक सूयर्वंशी महाराजा शूरसैनी की जयंती को प्रदेश स्तर पर भिवानी में सरकारी तौर पर मनाया जाना चाहिए। श्री विश्वकर्मा शिक्षा एवं कल्याण समिति के प्रधान अधिवक्ता राजेश जांगड़ा व अधिवक्ता रामेश्वरदास चांग ने कहा कि महापुरूषों ने देश को एकता व भाईचारे का संदेश दिया तथा उनकी याद में आयोजित कार्यक्रम उनके आदर्शों को जीवंत रखने का काम करती है। इस अवसर पर प्रधान कृष्ण सैनी, प्रधान नरेश सैनी, पार्षद प्रतिनिधि पवन सैनी, मा. सुरेंद्र राहड़ ढ़ाणा, जितेंद्र बापोड़ा, विजय दहिया, राजा नंबरदार ढ़ाणा भी साथ रहे।