जगाधरी, 9 अक्तूबर (हप्र)
सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को राज्य स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई। जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। राज्य के सभी जिलों से हजारों की संख्या में खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे।
खेल क्रीड़ा कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर केएस संधावा ने बताया कि यमुनानगर जिले में क्रिकेट, लॉन टेनिस, योगा एवं वेट लिफ्टिंग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों एवं उनके साथ आए स्टाफ सदस्यों के लिए रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से इस प्रतियोगिता में भाग ले। सभी अनुशासन का पालन करें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों का भी महत्व है। इनसे विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी खेलों के माध्यम से भी ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश गुप्ता, जिला खेल अधिकारी पोसवाल, कृष्ण कुमार, योगेंद्र शर्मा और अशोक कुमार मौजूद रहे।