कुरुक्षेत्र, 29 दिसंबर (एस)
राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल में मनोविज्ञान विभाग के द्वारा ‘खुशी सफलता की कुंजी’ विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी मधु रहीं। मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ. पूनम बागी ने कार्यक्रम के विषय में बताया कि हमें किसी भी परिस्थिति में निराश नहीं होना चाहिए और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना चाहिए तभी हम खुश रह पाएंगे। ब्रह्माकुमारी मधु ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सुबह और शाम कम से कम 10 मिनट योग करना चाहिए। सुबह के योग से हमें दिन में कार्य करने की शक्ति मिलती है और शाम के योग से हम दिनभर के किए गए कार्यों का चिंतन करते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश सैनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खुशी हमारे अंदर है, हमें बस उसे तलाशने की जरूरत है।