चंडीगढ़, 4 अप्रैल (ट्रिन्यू)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला को हरियाणा राज्य महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है। महिला आयोग ने सुरजेवाला द्वारा फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी और आलिया भट्ट पर की गई टिप्पणी को लेकर नोटिस भेजा है। उन्हें 9 अप्रैल को पेश होकर जवाब देने को कहा गया है। हिसार से कांग्रेस-आप गठबंधन प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए आयोजित जनसभा में सुरजेवाला ने भाजपा के मौजूदा व पूर्व सांसदों पर कटाक्ष करते हुए फिल्म अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का जिक्र किया था।
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि रणदीप सुरजेवाला ने यह मुद्दा बनते ही अपने एक्स अकाउंट पर भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके बयान को तरोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने किस संदर्भ में यह बात कही, उसे समझे बिना ही भाजपा की आईटी टीम दुष्प्रचार कर रही है। वहीं रणदीप की टिप्पणी के बाद भाजपा आक्रामक है और हरियाणा महिला आयोग ने इसका संज्ञान लिया है।
महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने बृहस्पतिवार को रणदीप सुरजेवाला को नोटिस जारी करने की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरजेवाला को हेमा मालिनी के संबंध में दिए गए बयान के बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए नौ अप्रैल को महिला आयोग के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है। सुरजेवाला आयोग के समक्ष पेश होकर अपनी स्थिति साफ करेंगे। इसके बाद ही आयोग अगला फैसला करेगी। सुरजेवाला अगर नहीं आते हैं तो भी महिला आयोग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
रेणु भाटिया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को भी पत्र जारी करके पूछा गया है कि उन्होंने इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की है। क्योंकि सुरजेवाला हरियाणा कांग्रेस के नेता हैं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते उदयभान की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने नेताओं को संयम में रहकर बयान देने के निर्देश दें।
भाजपा ने खोला मोर्चा
सुरजेवाला के बयान पर भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता देश की महिलाओं का बार-बार अपमान करते हैं। सुरजेवाला को अपने बयान पर तुरंत प्रभाव से माफी मांगनी चाहिए। सुभाष बराला ने कहा कि कांग्रेसी नेता सारी मर्यादाओं को तार-तार कर रहे हैं। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सुरजेवाला ने देश की महिलाओं का अपमान किया है। पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सुरजेवाला का हेमा मालिनी के बारे में बयान देना, कोई नई बात नहीं है, ये कांग्रेस का महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कंगना रनौत के बारे में भी ऐसी ही टिप्पणी की थी। विज ने कहा कि कांग्रेस का महिलाओं के प्रति क्या विचार व दृष्टिकोण है, का ब्याैरा पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव द्वारा लिखी पुस्तक ‘द इनसाइडर’में दर्ज है।c