चंडीगढ़, 1 अगस्त (ट्रिन्यू)
कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार केवल जुमलों की सरकार बनकर रह गई है। स्वास्थ्य सेवाओं में हरियाणा प्रदेश में प्रथम राज्य है यह दावा सरासर झूठा है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं, सरकारी अस्पतालों में स्टाफ और दवाओं और अन्य सुविधाओं की कमी है। सरकार दावा कर रही है कि 15 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोल दिए हैं, सरकार बताए कि अभी तक किन-किन जिलों में मेडिकल कॉलेज चालू किए हैं।
मंगलवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि गठबंधन सरकार दावा कर रही है कि सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में 541 प्रकार की दवाएं, 597 प्रकार के ऑपरेशन, टेस्ट मुफ्त किए जा रहे हैं। सरकार का यह दावा सरासर झूठ है। सरकारी अस्पतालों में दवाओं का पूरी तरह से अभाव रहता है। मजबूरी में डॉक्टर बाहर की दवाएं लिख रहे हैं। छोटे-छोटे ऑपरेशन के लिए भी मरीज प्राइवेट अस्पतालों की ओर भाग रहे हैं। अगर सरकारी अस्पतालों में सभी सुविधाएं होती तो मरीज प्राइवेट अस्पताल में न जाते। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है, आज तक पद नहीं भरे जा रहे है। विशेषज्ञ डॉक्टरों का तो पूरी तरह से अभाव है, सरकारी अस्पताल केवल रेफर सेंटर बन गए हैं। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा उपकरण नहीं हैं। कही है भी जंग खा रहे हैं क्योंकि उन्हें आॅपरेट करने वाला स्टाफ नहीं है। रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट तक का अभाव है। फिर सरकार कैसे स्वास्थ्य सेवाओं में नंबर वन की बात कर रही है।