अम्बाला, 19 दिसम्बर (निस)
गत दिनों तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सहित कुल 13 लोगों की आकस्मिक निधन पर आज अम्बाला छावनी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड समाज ने कहा कि अम्बाला छावनी जो की पूरे भारत में जाना माना सैन्य क्षेत्र है, यहां पर स्वर्गीय विपिन रावत व उनके साथ शहीद हुए अन्य सैनिकों की याद में सरकार स्मृति चौक व शहीदी स्मारक में उनकी प्रतिमायें स्थापित करें। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से कुलभूषण शर्मा व उत्तराखंड महासभा के अध्यक्ष धर्मपाल ध्यानी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमे मुख्य रूप से उत्तराखंड महासभा रजिस्टर्ड अम्बाला छावनी के अध्यक्ष धर्मपाल ध्यानी, गढ़वाल सभा रजिस्टर्ड अम्बाला छावनी के अध्यक्ष मोहन लाल, जनहित कल्याण सोसाइटी रजिस्टर्ड अम्बाला के अध्यक्ष भरत सिंह नेगी ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया । इस कार्यक्रम में हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की महासचिव चित्रा सरवारा ने भी शिरकत की।
चित्रा सरवारा ने दुर्घटना में दिवंगत हुए भारत के वीर सपूत सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी और अन्य जांबाज सैनिकों को अम्बाला छावनी के बी.पी.एस प्लेनेटरियम पहुंच कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।