गुरुग्राम (हप्र) :
खराब होती आबोहवा के मद्देनजर फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में स्टोन क्रशर व हाट मिक्सर प्लांट बंद रहेंगे। यह फैसला केंद्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश के बाद लिया गया हैं। इन आदेशों की पालना नहीं करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर जारी आदेशों में सीपीबीसी के निर्देशों का हवाला देते हुए कई प्रकार की गतिविधियों को फिलहाल बंद रखने के लिए कहा गया है। बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि सड़कों किनारे पानी का छिड़काव व सफाई तकनीकी तरीके से की जाए। ये आदेश 2 जनवरी तक जारी रहेंगे।