देशपाल सौरोत/हप्र
पलवल, 15 दिसंबर
पलवल में चल रहा किसान आंदोलन तेज होता जा रहा है। सोमवार देर रात पलवल में प्रदर्शन कर रहे मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड के किसानों पर पत्थरबाजी की गई। किसानों ने मौके से 2 युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंगलवर को केजीपी-केएमपी एक्सप्रेस-वे चौक के निकट नेशनल हाईवे पर पिछले 13 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे मध्यप्रदेश-बुंदेलखंड के किसानों के समर्थन में पलवल जिले की 52 पाल भी खुलकर साथ आ गई हैं। मंगलवार को 52 पालों के अध्यक्ष अरुण जेलदार के नेतृत्व में किसानों ने धरनास्थल पहुंचकर खुले समर्थन का ऐलान किया और आगे की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का वादा किया। वहीं हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री करण दलाल की अपील पर आज काफी लोग किसानों की मदद को आगे आए। वो धरनास्थल पर अन्न्न, दूध, सब्जी, फल व कच्चा राशन लेकर पहुंचे। धरनास्थल पर आज भी किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरने पर आंदोलनरत किसानों को संबोधित करते हुए 52 पालों के अध्यक्ष अरुण जेलदार ने कहा कि मध्यप्रदेश-बुंदेलखंड के किसान अपने आपको अकेला न समझें। बृज की धरती पलवल पर चल रहे इस धरना को भी अब कुंडली-सिंघु बॉर्डर की तर्ज पर पूरे व्यवस्थित तरीके से चलाया जाएगा और यहां के किसान भी खुलकर खुलकर नए नए कृषि कानूनों का विरोध करेंगे।
चौहान पाल भी आई समर्थन में : चौहान पाल के प्रधान ज्ञान सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले दिनों में पलवल के इस धरने पर भी हजारों की संख्या में किसान दिखाई देंगे। चाहे किसानों के हक के लिये उन्हें रेल रोकनी पड़े या फिर केजीपी-केएमपी एक्सप्रेस वे पर जाम लगाना पड़े, वो कृषि कानूनों को रद्द कराकर ही दम लेंगे। इसके अलावा एमएसपी पर कानून बनवाकर ही मानेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज देश का धरती पुत्र दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन किसानों ने अब पक्का फैसला कर लिया है कि वो झुकने वाले नहीं।
मध्य्प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष रविदत्त सिंह ने बताया कि वह हाईवे-19 पर गांव अटोहां के समीप चल रहे धरना स्थल पर अपने किसान साथियों के साथ सो रहे थे कि बीती रात करीब 12 बजे कुछ लड़के आए और उन पर पर पथराव शुरू कर दिया और नेशनल हाईवे को खाली करने की धमकी दी।
10वें दिन भी जाम रहा दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे
किसान आंदोलन के चलते लगातार 10वें दिन भी नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम रहा। जिसके चलते दिल्ली-पलवल-आगरा नेशनल हाईवे पर कई-कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा रहा और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए चारों ओर बेरिकेडिंग की हुई है।