राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 16 नवंबर
वर्ष 2019 में ट्रेन की चपेट में आकर घायल होने वाली बेसहारा कुतिया (स्ट्रीट डॉग) राॅकी का अब नया घर लंदन में होगा। उसे लंदन में रहने वाली लीला ने गोद (अडाप्ट) लिया है और वह लंदन के लिए 18 नवंबर को रवाना होगी।
पीपल फार एनीमल ट्रस्ट फरीदाबाद के अध्यक्ष रवि दुबे ने बताया कि राॅकी पिछले वर्ष 18 अक्तूबर को बल्लभगढ़ स्टेशन नजदीक ट्रेन की चपेट में आ गई थी। ट्रेन के नीचे आने की वजह से आगे के दोनों पैर बिल्कुल खराब हो गए लेकिन डाक्टरों ने उसके आगे दोनों पैर काटकर नया जीवन दिया गया।
रवि दुबे ने बताया कि जनवरी में राॅकी की डाक्यूमेंट्री बनाकर वाइल्ड ऐट हार्ट फाउंडेशन यूनाइटेड किंगडम के साथ साझा की। राकी की डाक्यूमेंट्री देखकर लंदन में रहने वाली लीला ने गोद लेने की इच्छा जाहिर की। इससे पूर्व रवि ने राकी को अन्य स्ट्रीट डॉग की तरह सामान्य जीवन देने के लिए नकली पैर लगवाने का फैसला किया।