अम्बाला शहर, 31 जनवरी (हप्र)
दि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के आह्वान पर एक बार फिर से हड्ताल 2 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। पटवार खाना में आज हड़ताल, धरने और प्रदर्शन पर चल रहे रेवेन्यू पटवार की हड़ताल आगे बढ़ाए जाने से आम नागरिकों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। रेवेन्यू पटवार यूनियन के हड़ताल पर होने से लोगों की जमीन का न तो इंतकाल हो पा रहा है और न ही जमाबंदी आदि ही मिल रही है। जिन लोगों के बैंकों से ऋण पास हो गए हैं उन्हें भी जमाबंदी आदि नहीं मिलने से ऋण नहीं मिल पा रहे हैं।
यूनियन के जिला प्रधान पवन कुमार व जिला सचिव राजेश कुमार के अनुसार पे स्केल को लेकर पटवारियों ने यह धरना शुरू किया हुआ है। इसके अलावा उनकी मांगों में नई भर्तियां करना भी शामिल है। उन्होंने बताया कि वे सरकार की वायदा
खिलाफी व हठधर्मिता से खफा होकर धरना व प्रदर्शन कर रहे हैं।