जगाधरी, 7 जून (निस)
जिला काउंसिल फार चाइल्ड वेलफेयर यमुना नगर द्वारा आयोजित ऑनलाइन समर कैंप में 6 से 9 साल तक की आयु वर्ग में डीएवी पुलिसपब्लिक स्कूल जगाधरी के दूसरी कक्षा के छात्र जसप्रीत ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 17 मई से 6 जून तक यमुना नगर के बाल भवन में आयोजित ऑनलाइन समर कैंप में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्र जसप्रीत ने अपने बनाए पोस्टर में कोरोना महामारी से देश को बचाने में डॉक्टर व पुलिस कर्मियों की भूमिका को दर्शाया तथा साथ ही सेनेटाइजर के उपयोग को हथियार के रूप में दिखाया। इसी पोस्टर को प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी में रखा गया। प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने जसप्रीत और उसके पिता अशोक कुमार और माता रश्मि को बधाई दी है।