रेवाड़ी (हप्र) : जिला के गांव लाखनौर स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े कई आधुनिक मॉडल्स बनाकर प्रदर्शित किये। इनमें वायरलेस इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन, इन्टीग्रेटेड, रोड सेफ्टी, भूकंप अलार्म, चंद्रयान-3, आधुनिक पावर जनरेशन सिस्टम, आधुनिक सिंचाई तकनीक, वॉटर हार्वेस्टिंग व मैनेजमेंट, वॉटर पॉल्यूशन, वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम, सोलर पावर जनरेशन आदि शामिल हैं। विद्यार्थियों ने इन मॉडल्स को बड़े ही कम समय में तैयार कर अपनी प्रतिभा दिखाई। विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। स्कूल निदेशक सुधीर यादव ने नए सत्र से विद्यालय प्रांगण में शूटिंग एकेडमी शुरू करने की घोषणा की। ताकि जिले के विद्यार्थियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं के लिए तैयार किया जा सके।