हिसार, 11 सितंबर (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) के एप्लाइड मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या रोकथाम दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डा. संजय परमार ने की। कार्यक्रम में कुलपति के तकनीकी सलाहकार डा. संदीप राणा, डा. राकेश बहमनी व डा. तरुणा भी उपस्थित रहे। प्रो. संदीप सिंह राणा ने विद्यार्थियों को जीवन को सकारात्मक दृष्टिकोण से जीने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज जीवन ही है और इसको हमें उत्साह तथा खुशी के साथ जीना चाहिए। उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या रोकथाम विषय पर पोस्टर मेकिंग, नाटक, भाषण और कविता प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के द्वारा ‘आत्महत्या रोकथाम: अपने मानसिक स्वास्थ्य के स्वामी बनें’ विषय पर एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डा. रविन्द्र पुरी ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में डा. रविन्द्र पुरी, विभागाध्यक्ष डा. संजय परमार ने भी विचार रखे। समापन अवसर पर सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। उन्होंने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. विजेता, डा. पूनम, डा. प्रियंका तथा डा. गोबिंद वर्मा उपस्थित रहे।